जम्मू: पाकिस्तान अधीकृत कश्मीर (पीओके) में आंतकियों के लॉन्च पैड पर भारत की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बौखलाकर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. आज पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कनाचक सेक्टर को निशाना बनाया और फायरिंग की जिसमें आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गई और चार लोग जख्मी हो गए है.
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का शिकार भारतीय सेना के जवान के साथ-साथ स्थानीय नागरिक हो रहे हैं. आपको बता दें कि सीमा से सटे आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार रात भर फायरिंग की जिसका जवाब भारतीय जवानों ने दिया. पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू की 25 से ज्यादा चौकियों को निशाना बनाया. पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसफ के हेड कांस्टेबल सुशील कुमार शहीद हो गए.
रविवार को पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई सेक्टरों में 25 से अधिक सीमा चौकियों एवं गांवों को निशाना बनाकर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार बम के गोले दागे.
इस संबंध में बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने (जम्मू जिले में) अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई उप सेक्टरों में अग्रिम सीमा चौकियों एवं नागरिक बहुल इलाकों में रात भर अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे. अधिकारी ने बताया कि जम्मू जिले के आर एस पुरा, अरनिया, सुचेतगढ, कानाचक, परगवाल उप सेक्टरों में 25 से अधिक सीमा चौकियों और असैन्य इलाकों में छोटे एवं स्वचालित हथियारों से रात भर गोलीबारी की गई और मोर्टार बम दागे गए। यह सिलसिला अब तक जारी है.
अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी एवं गोलेबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी कर रहे बीएसएफ के जवान इस हमले का करारा जवाब दे रहे हैं. शहीद हुए जवान की पहचान कांस्टेबल सुशील कुमार के रुप में की गई है. पुलिस ने बताया कि आर एस पुरा सेक्टर में गोलीबारी में दो महिलाएं भी घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भारत ने उरी में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किए थे. उरी आतंकवादी हमलों में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तानी सैन्य बलों द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने की 40 से अधिक घटनाएं हुई हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS