जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर से विस्फोट की सूचना मिली है. इस विस्फोट में चार बच्चे घायल हुए हैं जिसमे एक की हालत गंभीर है.
बच्चे की हालत ज्याद गंभीर होने के कारण उसे श्रीनगर के लिए हस्तांतरित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि विस्फोट का स्वरूप तत्काल साफ नहीं है.
J&K: Three injured in a blast near Army camp in Baramulla district’s Sopore pic.twitter.com/O3nedpL3cd
— ANI (@ANI_news) March 5, 2017
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जहां धमाका हुआ वहां से कुछ दूरी पर ही आर्मी कैंप है. सुरक्षा बल मौका ए वारदात पर पहुंचे हैं. इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS