श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। यहां बीते कई महीनों से दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी बीच कश्मीर में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक बार फिर आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पुलिस ने पीओके और भारत के बीच चल रहे क्रास LOC ट्रेड के एक ट्रक से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
Uri (J&K): Arms and ammunition recovered from a goods truck meant to carry Cross-LoC trade merchandise. Case registered, probe underway pic.twitter.com/yY7WGYuu7u
— ANI (@ANI) March 1, 2017
खबर के मुताबिक बारामुला जिले के उड़ी में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया गया था। इस दौरान पुलिस ने ट्रक नंबर JK03B 1586 से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। बरामद हथियारों में एक चाइनीज पिस्टल, दो पिस्टल की मैगजीन, 14 राउंड पिस्टल की गोलियां, एके मैगनीज, 120 एके राउंड, दो चाइनीज ग्रेनेड, शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हुईं 200 हिंसक घटनाएं, 2580 जवान हुए घायल
इससे पहले आतंकी हमले में शहीद हुए थे तीन जवान
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया था। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गये थे। जबकि एक महिला की मौत हो गई थी। क्रॉस फायरिंग के दौरान सेना के सात जवान गोलियां लगने से घायल हो गए थे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS