श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में गुरुवार को तापमान इस सत्र में पहली बार हिमांक बिंदु से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड तथा पहलगाम में 1.8 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में 1.1 डिग्री सेल्सियस और कोकेरनाग में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने तापमान बढ़ने के बावजूद अगले 48 घंटों के भीतर बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है। लेह क्षेत्र में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और कारगिल में शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : सीमा पर पाक की एक और नापाक हरकत, भारत में घुसने के लिए बना रहा था सुरंग
इससे पहले बुघवार को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाके में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बर्फबारी औ मैदानी इलाकों में बारिश के आसार थे। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हम क्षेत्र में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और हल्की बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं।” अधिकारी ने बताया था कि छिटपुट बारिश और बर्फबारी के साथ अगले चार-पांच दिनों तक खराब मौसम बना रहेगा। हालांकि इस दौरान भारी बर्फबारी का अनुमान बहुत कम था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS