नोकिया 6 को जब दो दिन पहले बार्सिलोना के मोबाइल कांग्रेस में लाँच किया गया, तबसे इस कम्पनी के फोन्स ने दुनिया भर में तहलका मचा रखा है.
चाइना में नोकिया 6 इतना पंसद किया जा रहा है कि दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों के हांथ पांव अभी से फूलने शुरु हो गए हैं, नोकिया का नया फोन जेडी.कॉम में एक्स्क्लूसिवली मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें-आपका लोकप्रिय फ़ोन ‘मॉडर्न ट्विस्ट’ बनकर लौट आया है, जानें नए नोकिया 3310 को
फोन की मांग को ध्यान में रखते हुए इसकी सेल 2 बार की जा चुकी है. भारत में ये फोन जल्द ही लांच किया जा सकता है हाालकि ये कब तक लांच होगा इसके लिए बारे में कहना मुश्किल है.
लेकिन अगर आप नोकिया 6 से मिलते जुलते फीचरों वाला फोन खरीदने की सोंच रहे हैं तो हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन्स ऑप्शन लाएं हैं जो अभी खरीद सकते हैं.
वीवो वी5
कीमत- 17,500 रुपए
5.5-inch की स्क्रीन
ऑक्टाकोर मीडियोटेक MT6750 प्रोसेसर
32 जीबी की इंटरनल मैमोरी
128 जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी
हाईब्रिड सिम
एंड्रायड 6.0 मार्शमैला
13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा
फिंगरप्रिंट सेंसर
4जी एलटीइ
3000 एमएएच बैटरी
लेनोवो के6 नोट
कीमत- 15,999
5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन
आक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
3 जीबी रैम
32 जीबी इंटरनल मैमोरी
128 जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी
एंड्रायड 6.0.1
16 मेगापिक्सल रियर कैमरा
8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा
4जी वोल्ड
4000 एमएएच बैटरी
शाओमी रेड्मी नोट 4
कीमत- 12,999 रुपए
5.5-inch की कर्व स्क्रीन
2 गिग ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
2 जीबी रैम
4 जीबी रैम
128 जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी ऑप्शन
MIUI 8 बेस्ड एंड्रायड सिस्टम
13 मेगापिक्सल मेन कैमरा
5 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा
4 जी वोल्ट सपोर्ट
4000 एमएएच बैटरी
मोटोरोला मोटो जी4 प्लस
कीमत- 12,499 रुपए
5.5 इंच की स्क्रीन
3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मैमोरी
2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मैमोरी
128 जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी ऑप्शन
एंड्रायड 6.0.1 ओएस
16 मेगापिक्सल मेन कैमरा
5 मेगपिक्सल सेकेंडरी कैमरा
4जी एलटीई सपोर्ट
3000 एमएएच बैटरी
आसुस जेनफोन 3एस मैक्स
कीमत- 14,999 रुपए
5.2 इंच की स्क्रीन
1.3 गिग क्वॉड कोर प्रोसेसर
3 जीबी रैम
32 जीबी इंटरनल मैमोरी
13 मेगापिक्सल मेन कैमरा
4जी एलटीई सपोर्ट
4100 एमएएच बैटरी
आप इन फोन्स में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं. ये सारे बजट फोन्स है .
Facebook
Twitter
Google+
RSS