ई दिल्ली: महिला डबल्स टेनिस में सानिया मिर्जा दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. यह बात उन्होंने एक बार फिर नए रिकॉर्ड के साथ साबित की है. वास्तव में सानिया मिर्जा ने लगातार 80 हफ़्तों तक नंबर वन पर रहने का नया रिकॉर्ड बनाया है. फिर क्या था उन्होंने इस उपलब्धि की जानकारी मंगलवार को ट्विटर के जरिए अपने फैन्स साझा कर दी. इस पर उन्हें बधाइयां भी मिलीं, लेकिन पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के एक ट्वीट ने उनका मजा बिगाड़ दिया. फिर क्या था दोनों के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई…
सानिया मिर्जा ने लिखा, ‘आज मैंने वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी के रूप में अपने 80 हफ्ते पूरे कर लिए. यह एक शानदार सफर रहा और इससे मुझे और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिल रही है..’
Today I complete 80 consecutive weeks as the number 1 player in d world👆its been an amazing journey and just inspires me to work harder @WTA pic.twitter.com/BsHoeU0YAT
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 18, 2016
संजय ने बधाई के साथ सवाल किया…
ज़ाहिर है सानिया मिर्जा के ट्वीट के बाद फैन्स के अलावा उनके साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें बधाई दी, लेकिन इस बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘कहीं आपका मतलब डबल्स में नंबर होने से तो नहीं है. बधाई.’
संजय मांजरेकर का संकेत बिल्कुल स्पष्ट था. वास्तव में उन्होंने सानिया को याद दिलाया कि वह डबल्स कैटेगरी में नंबर वन हैं. बस फिर क्या था दोनों के बीच तीखी बहस का सिलसिला शुरू हो गया.
No 1 doubles player you mean. Congrats! https://t.co/Qrdyigdrro
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 19, 2016
सानिया के ट्वीट में नहीं था- सिंगल्स या डबल्स का जिक्र
वास्तव में ध्यान देने वाली बात यह है कि सानिया मिर्जा ने अपने ट्वीट में सिंग्लस या डबल्स का जिक्र नहीं किया था, लेकिन सानिया को संजय की बात ठीक नहीं लगी और उन्होंने उनको जवाब देते हुए कहा, ‘आपको पता होना चाहिए कि मैं अब सिंगल्स नहीं खेलती, वैसे ये कॉमन सेंस की बात है.’ सानिया ने अपने मैचों की जानकारी से जुड़ा एक लेख भी संजय को भेजा…
Since I don't play singles anymore isn't that obvious/common sense?my bad,common sense is not that common after all I guess.. 🙂 https://t.co/fXhnaQZEM7
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 19, 2016
Clearly!!! So here you go https://t.co/vRE2vmk1ka .. An article with all the 'important details' .. 🙂 https://t.co/lZTGBSsUNA
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 19, 2016
इस पर संजय मांजरेकर ने लिखा, ‘आपने मुझ जैसे कम कॉमन सेंस वाले व्यक्ति को एक अहम जानकारी नहीं दी:)’
Well, you missed out an important detail for someone like me who lacks common sense 🙂 https://t.co/nLgRFONxrn
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 19, 2016
मांजरेकर ने सानिया के आर्टिकल वाले ट्वीट का भी जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हां, लेख में भी डबल्स में नंबर वन खिलाड़ी बताया गया है. मैं भी यही कहना चाहता था और अब मैं ऑफ स्टंप से बाहर जाती सभी गेंदों को छोड़ दूंगा…’
Yes, the article also says No. 1 doubles player in the world. Said what I had to, will leave all balls outside the off stump alone now 😊👋🏽 https://t.co/LP37fxYE0s
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 19, 2016
वैसे महिला डबल्स में लगातार नंबर एक रहने के मामले में 29 साल की सानिया मिर्जा दुनिया में चौथे नंबर पर हैं, लेकिन यह मुकाम हासिल करने वाली वह पहली भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर चेक खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा हैं, जो लगातार 181 हफ़्तों तक नबंर एक खिलाड़ी रही हैं. दूसरे नंबर पर जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक (145) और तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ़्रीका की लीज़ेर ह्यूबर (134) हैं. फ़िलहाल सानिया ने बारबोरा स्ट्रीकोवो के साथ जोड़ी बनाई है, लेकिन इससे पहले उन्होंने स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ कई ख़िताब जीते. दोनों ने 12 महीने में 13 ख़िताब अपने नाम किए.
Facebook
Twitter
Google+
RSS