नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने सोमवार (28 नवंबर) को भारत बंद या फिर जन आक्रोश दिवस का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे.
सभी विपक्षी दल पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ हैं और फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है. कुछ पार्टियों ने भारत बंद में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. लेकिन वह पार्टियाँ विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर इसे जन आक्रोश दिवस बता रही हैं.
नोटबंदी पर विपक्ष का भारत बंद आज, जानें देश-राज्य में कैसा है आज का हाल!
ऐसे में भाजपा का महाराष्ट्र में एक अनोखा पैतरा सामने आया है. जहाँ तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, ओडिशा और पटना में विपक्ष का जन आक्रोश दिवस और बंद दुकानें, स्कूल और कॉलेज देखे जा रहे है वहीँ नागपुर में भाजपा ने जन आभार दिवस मानाने का फैसला किया है.
भाजपा के जन आभार दिवस के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता 28 नवम्बर को भी काम कर रहे लोगों को फूल चढ़ा कर मिठाई बाँट रहे हैं और जनता का आभार जाता रहे हैं.
‘कुशीनगर के छोटे से ग्राउंड में, भाड़े के टट्टुओं के साथ बीजेपी की फ्लॉप रैली हुयी’
Nagpur: BJP's 'Jan Abhaar Divas' to counter Congress's #janakroshdiwas, offer sweets and flowers to people working #Maharashtra pic.twitter.com/z5JbYcBwmg
— ANI (@ANI) November 28, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS