8 नवम्बर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का राष्ट्रीय टीवी पर ऐलान किया था तबसे लेकर आजतक ये मुद्दा ठंडा नहीं हुआ. विपक्ष ने आज पूरे भारत वर्ष में जन आक्रोश दिवस मनाया.
इसकी शुरुआत भारत बंद के नाम से हुयी लेकिन धीरे धीरे हर पार्टी ने अपने पो खीच लिए. कांग्रेस के गुलाम नाज़ी आजाद ने बताया की जनता को भारत बंद से तकलीफ का सामना करना पद सकता है. हम इसे जन आक्रोश दिवस कहकर मनाएंगे!
पढ़ें महाराष्ट्र में भाजपा का जन आक्रोश दिवस से निपटने का मास्टर प्लान!
ऐसे में हमारे भारत के यूथ कांग्रेस का और जन आक्रोश का सिरे से तिरस्कार किया. स्थानीय पार्टियाँ भले ही क्यूँ न विरोध प्रदर्शन में जुटी हों लेकिन जम्मू से लेकर लखनऊ और लखनऊ से लेकर मुंबई और दक्षिण में हर जगह कांग्रेस का ही विरोध प्रदर्शन रहा.
देखें वीडियो: सिख जवान ने गाकर बताया, ‘धुआं धुआं करदेंगे, मंजूरी देदे सरकार’
तो आईये, ट्विटर पर ट्रेंडिंग जन आक्रोश दिवस के कुछ बेहतरीन ट्वीट हम आपसे साझा करते हैं.
नोटबंदी पर विपक्ष का भारत बंद आज, जानें देश-राज्य में कैसा है आज का हाल!
कनिका भट्ट ने लिखा की, ‘कांग्रेस के कहने पर मैं अपने घर की लाइट भी न बंद करूँ और वो चाहते हैं की मैं एक दिन के लिए अपना काम छोड़ दूँ? #जनआक्रोशदिवस नो वे!
Congress k Kehne par toh mein ghar ki light bhi na band karun and they want me to stop working for a day #janakroshdiwas. No Way!
— Kanika Bhatt (@kanika_bhatt) November 28, 2016
आजतक की एंकर अंजना ने लिखा की, ‘नोटबंदी की भारतबंदी पर जीत.’
नोटबंदी wins over भारतबंदी ।
ये #JanAkroshDiwas वाले, जो हमारे 9 करोड़ रोज़ फूँक रहे हैं, उसका हिसाब देंगे ? pic.twitter.com/2ZJtf9s5YU— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) November 28, 2016
वीडियो | कुशीनगर रैली: ‘हम भ्रष्टाचार बंद करने में लगे हैं, वो भारत बंद करने में लगे हैं’
कांग्रेस की चुटकी लेते हुए प्रवीण नमक युवक ने लिखा,
नोटबंदी के विरोध में #JanAkroshDiwas के दौरान आम जन का वाहन रोक कर अपना आक्रोश दिखाते #ढ़ोंग्रेसी और #आपिये 🙂
.@ArvindKejriwal .@INCIndia pic.twitter.com/8T8DmkVXZb— Praveen..!!! (@prabin1206) November 28, 2016
अशिर्बाद थापा ने एक तस्वीर डालके दिखाया की कैसे ओडिशा में लोग नोटबंदी के समर्थन में उतरे.
Ppl of #Sambalpur Odisha formed a human chain 2 support #DeMonetisation n protest agnst #JanAkroshDiwas Bharat Bandh pic.twitter.com/tMTzN79pUV
— Asʜɪʀʙᴀᴅ Tʜᴀᴘᴀ 🇮🇳 (@athappa) November 28, 2016
कांग्रेस को अपना उत्साह ठंडा करने के लिए बोलते,
#JanAkroshDiwas is nothing but a big embarrassment for Opposition. I don't see any aakrosh in jan. Calm down #CrazyCongressis
— Suryansh Pathak (@thisissuryansh) November 28, 2016
अहमदाबाद में तो जनता ने कांग्रेस नेता पर हमला ही बोल दिया, देखिये वीडियो,
अहमदाबाद में नोटबंधी का विरोध करने निकले कोंग्रेस के नेता की जनता ने की पिटाई कपडे भी फाडे #JanAkroshDiwas pic.twitter.com/U5bNeHEXoJ
— Narendra singh (@narendraasinghh) November 28, 2016
देखें वीडियो: सिख जवान ने गाकर बताया, ‘धुआं धुआं करदेंगे, मंजूरी देदे सरकार’
कांग्रेस के विरोध को बेकार बताते ये साहब,
https://twitter.com/vishalofficial_/status/803166708370288642
मीता का ट्वीट साफ़ दिखता है की कारोबारी अपना धंधा वैसे ही कर रहा है जैसे कल कर रहा था लेकिन शेहेर में पोस्टर पूरे लगे हैं.
#JanAkroshDiwas Local traders in Agra continue to do business in support of demonetisation; put posters across city
— Meeta (@Meeta1610) November 28, 2016
विशाल ने भी बंद की आलोचना करी,
https://twitter.com/vishal7arya/status/803166003051917312
हितेश ने तो कांग्रेस की ही चुटकी ले ली!
70 साल में गटर के ढक्कन बंद नही कर पाये ।
और निकले देश बंद करने को। 😂😁— Hitesh (Honey) 🇮🇳 (@hiteshdashputre) November 28, 2016
भारत बंद या फिर जन आक्रोश दिवस कितना सफल रहा इसका फैसला हम आप पर छोड़ते हैं लेकिन ट्विटर पर युवाओं के रुख और बाज़ार में कारोबारी की बिक्री देख कर हमें तो यही लग रहा है की जन आक्रोश दिवस में जन का आक्रोश कम और विपक्ष का आक्रोश ज्यादा था.
Facebook
Twitter
Google+
RSS