आइटम गर्ल राखी सावंत अपने ‘अनमोल बोल’ से हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उनके कपड़े भी ‘जरा हटके’ होते हैं. हाल में राखी मोदी के फोटो वाली ड्रेस पहनकर विवादों में आ गई थीं. देखिए मामलों की पूरी कड़ी राखी सावंत ने एक बार आमिर खान से यह पूछ लिया कि उन्होंने दूसरी शादी क्यों की? इस प्रश्न के उत्तर में आमिर ने राखी से ही सवाल पूछा कि क्या उन्हें किरण पसंद नहीं है?
आइटम गर्ल राखी सावंत अन्ना हजारे और उनकी टीम से काफी नाराज रहीं. दरअसल, राखी ने अन्ना हजारे से मिलने की कई बार कोशिश की, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. राखी ने दावा किया कि वे अन्ना का मौनव्रत तुड़वा सकती थीं.
विवादों की रानी राखी सावंत ने करीना कपूर पर बयान देकर एक नये विवाद को जन्म दे दिया. एक टीवी चैनल से बात करते हुए राखी ने कहा कि बॉलीवुड की असली छम्मक छल्लो करीना कपूर नहीं, बल्कि वे स्वयं हैं.

Facebook
Twitter
Google+
RSS