मुंबई। 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस रवीना टंडन 42 साल की हो चुकी हैं। उनका जन्म फिल्ममेकर रवि टंडन के घर 26 अक्टूबर, 1974 को हुआ था। रवीना ने अपने करियर की शुरुआत सलमान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ (1991) के जरिए की थी लेकिन उन्हें बड़ी कामयाबी ‘मोहरा’ (1994) से मिली। फिल्म का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ बेहद फेमस हुआ, जिसके बाद उन्हें ‘मस्त-मस्त’ गर्ल का टाइटल मिला। मोहरा के बाद अक्षय के करीब आ गईं रवीना…
‘मोहरा’ की कामयाबी ने रवीना को अक्षय के करीब ला दिया। दोनों ने एक साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘दावा’, ‘कीमत’, ‘बारूद’ जैसी कई फिल्में की। हर फिल्म के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं, लेकिन अक्षय उस वक्त दूसरी एक्ट्रेसेस के भी करीब थे। कहा जाता है कि वो रवीना के साथ शिल्पा को भी डेट कर रहे थे। अक्षय-रवीना के बीच तीन साल तक अफेयर चला। रवीना ने खुद यह बात कबूली थी कि उन्होंने मंदिर में अक्षय के साथ सीक्रेटली सगाई कर ली है। दोनों का रिश्ता शादी के करीब पहुंच रहा था, लेकिन शिल्पा की मौजूदगी ने इन्हें एक-दूसरे से अलग कर दिया। इस तरह दोनों का रिश्ता भी हमेशा के लिए खत्म हो गया।
आइये देखते हैं उनकी कुछ सदाबहार तसवीरें…
Facebook
Twitter
Google+
RSS