लंदन। इंसान के अंदर अगर जज्बा और साहस हो तो वो क्या कुछ नहीं कर सकता। बड़े-बड़े मुश्किल काम यहां तक कि नामुमकिन कामों को भी इसके सहारे किया जा सकता है। ऐसे कई उदहारण अपने भी देखे और सुने होंगे। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे जब एक महज 3 साल की बच्ची ने अपनी मां की जिंदगी को बचा के उसको एक नया जीवन दिया।
3 साल की बच्ची ने बचायी अपनी मां की जान, पूरी दुनिया कर रही सलाम
इंग्लैंड के Clacton में रहने वाली 3 साल की सोफिया आज हर तरफ छाई हुई है। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनेल्स पर हर तरफ इसी के चर्चे हो रहे हैं। चर्चे हो भी क्यों न इतनी छोटी सी उम्र में इस लड़की ने काम ही ऐसा किया है।
सोफिया की मां की तबियत अचानक बिगड़ जाने से वह जमीन पर गिर पड़ीं। ऐसे स्थित में सोफिया ने अपनी उम्र से ज्यादा स्मार्टनेस दिखाते हुए तुरंत emergency services पर कॉल कर दिया। यही नहीं 999 नंबर डायल करके सोफिया ने अपनी की हालत ख़राब होने की सही जानकारी भी बताई।
जिसके बाद उसकी मां को सही समय में इलाज मिल सका और एक नया जीवन भी। सोफिया की मां Patricia rare medical condition से गुजर रही थीं। इस दौरान 3 साल की बच्ची ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए साहस से काम लिया। वह जरा भी घबराई नहीं। यह किसी अचंभे से कम नहीं।
इस बारे में सोफिया का कॉल उठाने वाले कॉल हेंडलर ने कहा कि, वाकई यह बड़ी हैरानी भरी बात है। इतनी कम उम्र में सोफिया को यह पता था कि हालात कैसे संभालनाहैं और इस हालत में कैसे रिएक्ट करना है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS