गया: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद महिलाओं के साथ यौन अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बिहार के गया से है जहां एक स्कूली छात्रा के साथ वहशी दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोना (बदला हुआ नाम) के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है और इस मामले में गया के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
क्या है पूरा मामला-
पीड़िता जिले के विष्णुपद क्षेत्र की रहने वाली है। 10वीं में पढ़ने वाली मोना ने बताया कि वह सोमवार को स्कूल में आयोजित वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह में शामिल होने के लिए स्कूल गई थी। वहां से लौटने के दौरान वजीरगंज थाना क्षेत्र के हेमजा गांव निवासी मंटू यादव ने रास्ते में उसे चाउमीन खिलाई और कोल्ड ड्रिंक पिलाई। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद गुगरीरटांड ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस दौरान पीड़िता बेहोश हो गई।
इसे भी पढ़िए: लालू ने अमर सिंह को कठफोड़वा तो मुलायम को बताया महंत
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर शाम कुछ लोग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा मोड़ के पास एक 15 वर्षीय किशोरी को गंभीर हालत में ऑटो रिक्शा से फेंककर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने बेहोशी की हालत में किशोरी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा। मंगलवार को होश में आने के बाद छात्रा के बयान पर मुफस्सिल थाना में दुष्कर्म की एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।
गया जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS