लखनऊ। शहर का पॉश इलाका गोमतीनगर अब चोरों के निशाने पर आ गया है। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी के घर चोरी के अगले ही दिन मंगलवार को चोरों ने दो जगह चोरी कर लाखों का माल उड़ा लिया। चोरों ने गोमतीनगर में रेस्तरां और रॉकेट लॉन्ड्री की दुकान से लाखों रुपए नकद समेत कपड़े चुरा लिए, वहीं वजीरगंज में चोरों ने एलआईसी अफसर के घर पर भी हाथ साफ कर दिया।
पहला मामला विवेकखंड का है। यहां रहने वाले शमीमुद्दीन अख्तर ने बताया कि 3/553 विवेकखंड के प्रथम तल में उनका एक रेस्तरां है जबकि बेसमेंट में रॉकेट लॉन्ड्री के नाम से दुकान है। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो प्रथम तल का ताला टूटा मिला। वह अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि रेस्तरां से 72 हजार रुपए नकद और बेसमेंट की दुकान से 1 लाख 64 हजार रुपए नकद समेत लाखों की कीमत के ग्राहकों के कपड़े गायब मिले। यही नहीं चोर दोनों दुकानों के सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उखाड़ ले गए। उधर वजीरगंज के रिवर बैंक कॉलोनी निवासी इकबाल पुत्र अब्बास ने बताया कि वह एलआईसी में डेवलपमेंट अफसर हैं। घर में उनकी बहन और बेटा रहता है। बहन और बेटा किसी काम से बाहर गए हुए थे। इकबाल जब घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने कहा कि घर से एक लाख 90 हजार नकद समेत लगभग 12 लाख के कीमती जेवरात चोरों ने पार कर दिए। पुलिस दोनों मामलों का खुलासा करने में जुट गई है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS