दुनिया में बहुत सी अजब-गजब चीज़ें देखने सुनने को मिल जाती हैं. अब अपने पड़ोसी मुल्क चीन को ही ले लीजिये, जहाँ के अजब-गजब कारनामे आपको हैरान कर देंगे. चीन का सियापा आपको अचंभित ज़रूर करेगा.
कुछ पर आप विश्वास करेंगे और ये भी हो सकता है कि कुछ पार आपको यकीन ही न हो. लेकिन फैक्ट तो फैक्ट हैं. आपके मानने या न मानने से बदलने वाले नहीं. विश्वास नहीं होता न तो खुद ही पढ़ लीजिये-
सेना में भर्ती हुए नए सिपाही को हमेशा अपनी ठोढ़ी ऊपर करके रखनी होती है. इसके लिए उनकी शर्ट के कालर में एक पिन लगा दी जाती है. ऐसे में अगर उन्होंने अपनी ठोढ़ी नीचे की तो ये पिन चुभ जायेगी. आगे क्या हो सकता है आपको खूब पता है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS