चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले पश्चिम बंगाल से भाजपा नेता जूही चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर 17 बच्चों को बेचने का संगीन आरोप लगा है. जलपाईगुडी कोर्ट ने उन्हें 12 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
गुजराती गधों पर भाजपा सांसद की सीएम अखिलेश को नसीहत
Siliguri (WB):CID have arrested BJP leader Juhi Chowdhury in connection with child trafficking case.She was arrested from India-Nepal border pic.twitter.com/UEaubTBj4h
— ANI (@ANI) March 1, 2017
जूही को भारत-नेपाल सीमा से सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीआईडी ने 18 फरवरी को मुख्य आरोपी चंदना चक्रबर्ती को गिरफ्तार किया था. चंदना विमला चाइल्ड होम की मैनेजर थी.
WB: #JuhiChowdhary sent to 12 days CID remand by Jalpaiguri District Court. She was arrested in connection with a child trafficking case.
— ANI (@ANI) March 1, 2017
जूही को चंदना की सहयोगी बताया जा रहा है. जूही की गिरफ़्तारी के लिए राज्य में तृणमूल कांग्रेस का छात्र संगठन काफी दिनों आन्दोलन कर रहा था. जूही के पिता रवींद्रनाथ चौधरी भाजपा के राज्य सचिव हैं. वह जलपाईगुड़ी जिले के पार्टी अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
Ofcourse if she is involved then must be punished,but we don't trust investigations of WB Govt:Kailash Vijaywargiya,BJP on Juhi Chaudhary pic.twitter.com/05SJJYacgd
— ANI (@ANI) March 1, 2017
इससे पहले पूछताछ में चंदना चक्रबर्ती ने भाजपा नेता रूपा गांगुली, कैलाश विजयवर्गीय का भी नाम लिया था. विजयवर्गीय ने एएनआई से बातचीत में कहा कि अगर यह सच है तो कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन मुझे राज्य सरकार की जांच प्रक्रिया पर भरोसा नहीं है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS