जयपुर। राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र स्थित पोद्दार चप्पल फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर ख़ाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने के कारण यहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान यहां हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इससे कोई जन हानि नहीं हुई है। आग की सूचना पर प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार अभी आग लगने का कोई कारण पता नहीं चला है। वहीं कंपनी के संचालकों ने बताया कि अचानक लगी इस आग में फैक्ट्री में रखी लाखों रुपए के चप्पलों के बॉक्स जल कर राख हो गए।
पांच किलोमीटर तक धुंए का गुबार
आग इतनी भयानक थी की उससे ज़ोर जोर से लपटें निकल रहीं थी। फैक्ट्री से निकलने वाले धुंए का गुबार पांच किमी दूर तक दिखाई दे रहा था। फैक्ट्री में रखे कैमिकल के कारण आग तेजी से फैलती जा रही थी। फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों ने 80 फेरे लगाकर करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।
पहले भी लग चुकी है आग
जानकारी के अनुसार पोद्दार कंपनी की इसी फैक्ट्री में पिछले साल भी आग लगी थी। तब भी आग से इसमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था। कंपनी संचालकों के अनुसार पिछले आठ माह में इसी फैक्ट्री में आग लगने की यह दूसरी घटना है।
पास में पेट्रोल पंप
फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर भारत पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पंप भी स्थित है। यदि दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू नहीं पाया होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS