बिहार के मधुबनी में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस की टीम ने जिले के जयनगर से एसडीओ और डीएसपी को दबोचा है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरूवार की सुबह ही कार्रवाई करते हुए मधुबनी के जयनगर के एसडीपीओ चंदन पुरी और एसडीओ गुलाम मुस्तफा अंसारी और बॉडीगार्ड को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक दोनों अधिकारियों को एक पटाखा व्यवसायी को लाइसेंस देने के लिए घूस लेने के आरोप में पकड़ा गया है. पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की.
दोनों अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग को भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें मिली थीं. कार्रवाई के दौरान बाद टीम ने एक अधिकारी के बॉडीगार्ड को रिश्वत के रुपयों के साथ पकड़ लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये रुपये पटाखा व्यवसायी रामवृक्ष से लाइसेंसे देने के एवज में लिए गए थे.
मधुबनी एसपी दीपक बर्नवाल ने बताया कि किसी शिकायत के आलोक में दोनों अधिकारियों को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
हाल के दिनों में ये पहला मामला है जब निगरानी की टीम ने इतनी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ प्रशासनिक सेवा के दो बड़े अधिकारियों को दबोचा हो. दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ टीम उनके आवास और कार्यालय में भी छापेमारी कर रही है.
इस घटना से पहले भी निगरान की टीम ने बिहार के भभुआ से एक ट्रेनी आईएएस अधिकारी को रकम के साथ गिरफ्तार किया था. निगरानी की टीम की बढ़ती दबिश के बाद भी राज्य में अधिकारियों के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS