इस्लामाबाद। उरी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद तनाव के बीच नवाज शरीफ ने कहा कि अगर दिल्ली कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए गंभीर हो तो पाकिस्तान, भारत से बातचीत के लिए तैयार है।
मीडिया की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पीएम ने यह भी कहा कि, ‘कश्मीर इश्यू के चलते ही माहौल बिगड़ा है। ‘कश्मीर मुद्दे का हल यूएन सिक्युरिटी काउंसिल के रिजोल्यूशंस के तहत ही निकाला जाना चाहिए।’
शरीफ ने कहा कि’पाकिस्तान कश्मीर इश्यू को शांति के साथ हल करने के लिए कमिटेड है। अगर भारत गंभीरता दिखाता है तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं।’
उन्होने भारत के उड़ी में आर्मी बेस पर आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराए जाने पर अफसोस जताते हुए भारत पर आरोप लगाया और कहा कि भारत ने घटना की जांच किए बिना हमले के 6 घंटों के अंदर ही पाकिस्तान पर यह आरोप लगा दिया। जबकि LoC से कोई घुसपैठ हुई ही नहीं।’
गौरतलब है कि 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में इंडियन आर्मी के बेस पर 4 आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में आर्मी के 19 जवान शहीद हो गए थे। आर्मी की जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकी मारे गए थे।
इस हमले के बाद देश में गुस्से का माहौल था। देश की जनता के साथ ही सेना भी इसका बदला लेना चाहती थी। 28-29 सितंबर की रात को सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। भारतीय सेना के इस हमले में 40 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी मारे गए।
Facebook
Twitter
Google+
RSS