वाराणसी: उत्तर प्रदेश की आध्यत्मिक नगरी वाराणसी में आज तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डटे हुए हैं। आज प्रधानमंत्री वाराणसी में कई रैलियों को संबोधित करेंगे। सुबह पीएम मोदी का गढ़वाघाट पहुंचे हैं। वहां पर पीएम मोदी ने आश्रम के लोगों से मुलाकात की। गाय को चारा खिलाया। आश्रम के लोगों ने उन्हें रुद्राक्ष की माला भेंट की।
यह है पीएम मोदी का शेड्यूल
पीएम आज शाम वाराणसी के एमजी विद्यापीठ में भी रैली करेंगे। रविवार को वाराणसी में रोड शो के बाद काशी विद्यापीठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि रोड शो में बनारस के लोगों ने कल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि बनारस की जनता से मिल रहा प्यार और आशीर्वाद ही उन्हें दिल्ली में काम करने की ताकत देता है।
भक्ति और ध्यान परम्परा से जुड़े इस आश्रम के एक करोड़ अनुयायी बताये जाते हैं, जो ज़्यादातर दलित और पिछड़े समाज, खासकर यादवों में से हैं। आश्रम में कल दिन भर पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी चलती रही। वाराणसी में स्थित गढ़वा घाट आश्रम के बारे में कहा जाता है कि यादव वोट के लिए इनका इशारा ही काफ़ी है। राहुल गांधी से लेकर राजनाथ सिंह जैसे नेता यहां आते रहे हैं।
इसे भी पढ़िए: दुष्कर्म के आरोपी सपा विधायक मनोज पारस पर पिछले दस सालो से नही हुई कार्रवाही
पीएम मोदी गढ़वा आश्रम से रामनगर चौक पहुंचेंगे। रामनगर चौक से आठ सौ मीटर तक जनता दर्शन करते हुए पीएम शास्त्री चौक पहुंचेंगे, जहां पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के घर पर जाएंगे उनको श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पीएम हेलकॉप्टर से रोहनिया में रैली के लिए निकल जाएंगे। रैली के बाद पीएम दिल्ली लौट जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने विरोधी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने राजनीति के कल्चर को बदला है। उनके मुताबिक ‘कुछ का साथ, कुछ का विकास’ ही एकमात्र मकसद होता है.जबकि लोकतंत्र में ‘सबका विकास और सबका साथ’ दोनों ही जरुरी हैं और बीजेपी इसी मूलमंत्र को लेकर चल रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS