पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र की टाटा कॉलोनी के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी मौके का फायदा उठा कर आराम से निकल गये. चिकित्सक की मौत के बाद परिजनों के बीच चीत्कार मच गया. बताया जाता है कि टाटा कॉलोनी निवासी ग्रामीण चिकित्सक काशी यादव (50 वर्ष) शाम करीब छह बजे अपने क्लिनिक के बाहर एनएच 30 के किनारे कुरसी लगा कर अकेले बैठे हुए थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधी उनके पास आये और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. चिकित्सक को दो गोलियां सीने में और एक गोली सिर में लगी. मौके का फायदा उठा कर बाइक सवार दोनों अपराधी बिहटा के ओर तेजी से निकल गये. गोलियों की आवाज सुन कर आसपास व गांव के लोग दौड़े. खून से लथपथ घायल ग्रामीण चिकित्सक को ग्रामीणो व परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पटना के एक निजी क्लिनिक में ले गये. जहां डाॅक्टरों ने ग्रामीण चिकित्सक काशी यादव को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
ग्रामीण चिकित्सक की गोली मार कर हत्या

Facebook
Twitter
Google+
RSS