नई दिल्ली/लखनऊ : पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हुए जवान सुधीश कुमार के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया गया है. परिजनों और गांव वालों ने इसके लिए एक शर्त रख दी है. उनका कहना है कि यदि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आएंगे तभी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होगी. इसके साथ ही ग्रामीणों ने पाक, नवाज शरीफ और राहिल शरीफ के खिलाफ नारेबाजी की.
गौरतलब है कि सीमा पार से फायरिंग में शहीद हुए जवान सुधीश कुमार का आज यूपी के संभल में अंतिम संस्कार होना था. किसान परिवार के बेटे सुधीश की 4 साल पहले ही नौकरी लगी थी. 3 साल पहले हुई शादी से सुधीश की 4 महीने की बेटी है.
इससे पहले कल सुधीश को श्रद्धांजलि दी गई. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर देश की सीमा की सुरक्षा के दौरान कल अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि आज शाम राजौरी में उन्हें सैन्य विदाई दी गयी.
सुधीश कुमार की पत्नी कविता और मां सहित परिवार की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं शहीद की चार माह की मासूम बेटी को अभी क्या पता की होश संभालने से पहले वो अनाथ हो गयी है. सुधीश कुमार की शहादत की खबर आने के बाद से पूरे गांव में शोक है.
दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें सुधीश कुमार की शहादत पर फक्र है वो देश के लिए लड़ता हुआ शहीद हुआ है. तो वहीं शहीद को पिता का कहना है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना और सर्जिकल स्ट्राइक करे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS