रीमा कागती के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार को फाइनल कर लिया गया है. इस फिल्म में अक्षय हॉकी कोच बलबीर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. बलबीर सिंह भारतीय हॉकी टीम के कोच रहे हैं. उनकी बदौलत भारत ने तीन बार ओलंपिक मेडल जीते.
जानना चाहते हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…तो पढ़ें ये नॉवेल
हालांकि बलबीर सिंह की बेटी को इस फिल्म का निर्माण कुछ खास पसंद नहीं आ रहा. हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, “मीडिया ने बताया कि ‘गोल्ड’ मेरे पिता की कहानी पर बन रही है.
“आज तक किसी डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन का सही इस्तेमाल नहीं किया”
लेकिन हमें नहीं पता कि सब्जेक्ट क्या है और फिल्म में हमारे पिता के संघर्ष को किस तरह दिखाया जाएगा.”
Set in 1948, the historic story of India’s first Olympic medal as a free nation, #GOLD coming to you on 15th August, 2018! pic.twitter.com/KPAExjtmYz
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 21 October 2016
उन्होंने कहा, “फिलहाल फिल्म को लेकर पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. यदि हमें शामिल किया जाता है तो फिल्म की टीम की मदद करके हमें खुशी होगी.”
Facebook
Twitter
Google+
RSS