नौ माह से चल रहे कोविड टीकाकरण का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया। सुबह 10:30 बजे से छह अस्पतालों में टीकाकरण शुरू हो गया है। हर जगह पहला टीका जिम्मेदारों ने लगवाया। जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद 11.19 बजे टीकाकरण शुरू हुआ। पहला टीका जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने लगवाकर यह संदेश दिया कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है।
जिला अस्पताल में तैयारियां सुबह आठ बजे से ही चल रही थीं। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एसी श्रीवास्तव सहित पूरा स्टाफ तैयारियों में लगा था। नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल सुबह 10.19 बजे पहुंचे। 10.25 पर सीडीओ इंद्रजीत सिंह व 10.30 पर डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी बैठकर देखा। डा. एनके पांडेय के बाद एसीएमओ डा. एसएन तिवारी, जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. राजेश कुमार व डा. एएन प्रसाद ने टीका लगवाया। जिला महिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. माला कुमारी सिन्हा ने पहला टीका लगवाया। दूसरा टीका बाल रोग विशेषज्ञ डा. अजय शंकर देवकुलियार को लगा। बीआरडी मेडिकल कालेज में पहला टीका मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. राजेंद्र राय को लगा। इसके बाद मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डा. माधवी सरकरी व कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डा. अजहर अली ने लगवाया। पिपराइच स्वास्थ्य केंद्र पर वहां की प्रतिरक्षण अधिकारी डा. शकुंतला राय ने पहला टीका लगवाया। कैंपियरगंज स्वास्थ्य केंद्र पर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी राजाराम व सहजनवां स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एजूकेशन आफिसर विक्रम प्रसाद ने पहला टीका लगवाया।
कोई दिक्कत नहीं, दर्द भी नहीं हुआ
पहला टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। कुछ ने सुई चुभने सा दर्द बताया तो किसी को यह भी पता नहीं चला। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने कहा कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित व असरदार है। सूची में जिनका नाम है, अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं।
28 दिन बाद लगवाएं बूस्टर डोज
डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि सरकार ने टीकाकरण शुरू किया है। इससे कोरोना को खत्म करने में मदद मिलेगी। जिन लोगों को आज टीका लगा है, वे 28 दिन पर बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। टीकाकरण के दो सप्ताह बाद तक बचाव के नियमों का पालन करते रहें। उम्मीद की जाती है कि दो माह में कोरोना पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
हर जगह सुचारु रूप से चल रहा टीकाकरण
सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि जिले में छह अस्पतालों में टीकाकरण सुचारु रूप से चल रहा है। पहले दिन छह सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। यह पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। हर कर्मी को टीका लगाने के बाद 30 मिनट निगरानी में रखा जा रहा है। अभी तक कहीं से किसी तरह की परेशानी की बात सामने नहीं आई है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS