गोरखपुर, कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है। मंगलवार को एक संक्रमित की मौत हो गई। छह माह बाद पहली बार 177 लोग पाजिटिव मिले हैं। इसके पूर्व नौ अक्टूबर को 184 मरीज मिले थे। संक्रमितों में 97 लोग शहर के हैं। इनमें से कई लोगों की ट्रेवेल हिस्ट्री है। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 22424 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 369 की मौत हो चुकी है। 21289 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 766 सक्रिय मरीज हैं।

इनकी हुई मौत
शहर की रहने वाली 85 वर्षीय महिला बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थीं। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। सीएमओ ने बचाव की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना फैल रहा है, इसे रोकने का एक ही उपाय है कि हम सतर्क हो जाएं। सतर्कता के चलते ही हम एक बार इस महामारी को मात दे चुके हैं। पुन: बचाव के नियमों का पालन करें। जितना अधिक बचाव करें, कोरोना उतना ही दूर भागेगा। यदि संक्रमण बढ़ा तो पुन: संभालना मुश्किल हो जाएगा।
कोरोना की दवाएं बाजार से खत्म
एक तरफ कोरोना बढ़ रहा है, दूसरी तरफ दवा की थोक मंडी भालोटिया मार्केट से कोरोना की दवाएं खत्म हो चुकी हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन व फेबिफ्लू टैबलेट खोजने पर नहीं मिल रहा है।
इसलिए खत्म हुआ दवाओं का स्टॉक
दवा विक्रेता समिति के महामंत्री आलोक चौरसिया व केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री दिलीप सिंह ने बताया कि इस साल की शुरुआत में मरीजों की संख्या कम होने के कारण दवाओं की मांग घट गई थी। यह दवाएं जल्द एक्सपायर होती हैं। ऐसे में विक्रेताओं ने सीमित स्टाक ही रखा था। अब एक बार फिर संक्रमण बढ़ा है। सभी दवाओं के लिए आर्डर भेजे जा चुके हैं। एक-दो दिन में दवाएं आ सकती हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS