लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज गोरखपुर में रोडशो कर रहे हैं। अमित शाह के इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं। यह रोड शो टाऊन हॉल से शुरू होकर शास्त्री चौराहे तक जाएगा। इस रोड शो में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं।
रोड शो से पहले पुलिस कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
आपको बता दें कि पुलिस और प्रशासन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के रोड शो से पहले स्थानीय प्रशासन ने बीजेपी के झंडे और पोस्टर उतार दिए। लड़ाई तब शुरू हुई जब रैली में आगे रहने को लेकर बीजेपी के दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसके बाद ही माहौल गरम हो गया था। साथ ही सबसे बड़ी वजह यह थी कि यहां के सरकारी भवनों और प्रोपर्टी पर बीजेपी के झंडे और पीएम नरेंद्र मोदी सहित बड़े नेताओं के कट्आउ्टस लगा दिए गए थे।
जब पुलिस इन्हें हटाने गई तो लड़ाई शुरू हो गई। पुलिस का तर्क था कि चुनाव आयोग से यहां बैनर और पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं है. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद हैं और यह रोड शो करीब पांच किलोमीटर तक का होगा। आपको बता दें कि गोरखपुर जनपद में कुल नौ विधानसभा सीटें हैं और इसके चलते इस रोड शो का महत्व बढ़ जाता है।
4 मार्च को गोरखपुर जिले की कैम्पियारगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर देहात, सहजनवा, खजनी, चौरी चौरा, बांसगांव और चिल्लूपार विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनावों में जिले की 4 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी जबकि 3 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत मिली थी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS