र्सिलोना। वेल्स के स्टार गैरेथ बेल के पहले हाफ में किए गए दो शानदार गोल के दम पर रीयल मैड्रिड ने रविवार को स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ के एकतरफा मुकाबले में लेगानेस को 3-0 से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ रीयल ने अंक तालिका में बार्सिलोना पर पांच अंक की मजबूत बढ़त बना ली है।
रीयल 27 अंकों के साथ पहले, जबकि बार्सिलोना 22 दूसरे नंबर पर है। रीयल ने इस सत्र में अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है। रीयल ने शुरू से ही आक्रामक खेल का मुजाहिरा पेश किया। बेल ने 37वें मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके आठ मिनट बाद ही उन्होंने दूसरा गोल कर बढ़त 2-0 कर दी।
दूसरे हाफ में भी रीयल ने ज्यादातर समय में गेंद अपने पास रखी। हालांकि इस दौरान लेगानेस के खिलाड़ियों ने रीयल को कड़ी टक्कर दी। 76वें मिनट में अल्वारो मोर्ता ने गेंद को जाल में अटकाकर रीयल की बढ़त 3-0 कर दी। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। रीयल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हालांकि कोई कमाल नहीं दिखा सके।
Facebook
Twitter
Google+
RSS