यूपी सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति की ओर से रेप पीड़ित माँ-बेटी को जान से मारे जाने की धमकियाँ मिल रही है. माँ-बेटी और उनके वकील पुलिस को लगातार इसकी सूचना दे रहे हैं. इस डिजिटल दौर में इतनी जानकारियाँ हासिल होने के बावजूद गायत्री पुलिस को नहीं मिल रहे हैं.
ये है बसपा के ‘गायत्री प्रजापति’, लेकिन किस्मत उनसे भी ख़राब
Not concerned about passport or arrest,concern is victim's family&witnesses are being threatened-M Pracha, victims's lawyer, GPrajapati case pic.twitter.com/X9MX0qnf9E
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2017
रेप पीड़ित माँ-बेटी के वकील एम प्रचा का कहना है कि गायत्री के पासपोर्ट निलंबित करने से क्या होगा. उनकी गिरफ़्तारी भी नहीं हो पा रही. गिरफ़्तार हो भी जाएँ तो क्या फायदा. पीड़ित परिवार को तो धमकियां मिल ही रही हैं. परिवार की सुरक्षा बड़ा मुद्दा है.
लुप्तप्राय गायत्री प्रजापति पर बयानबाजी तेज, जेल की जगह सुर्ख़ियों में मौजूद
गायत्री प्रजापति का पूरा मामला
इस मामले में चित्रकूट की पीड़ित लड़की को डर लगता है कि प्रजापति के लोग उसकी तलाश में आएंगे। वह मंत्री को सलाखों के पीछे देखना चाहती है। अपने और अपनी मां के लिए न्याय चाहती है। उसने कहा, मैं प्रजापति और उसके लोगों को सलाखों के पीछे देखना चाहती हूं जिन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। उसने हमेशा के लिए हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी है। हमें अपनी जान बचाने के लिए घर बार छोड़ना पड़ा।
आरोप है कि लड़की की मां के साथ राज्य की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में पद दिलाने और खनन के ठेके दिलाने के वादे के साथ दो साल तक बार बार सामूहिक बलात्कार किया गया। मां ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और अदालत ने 18 फरवरी को इस मामले में मंत्री और उनके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने का आदेश दिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस प्रजापति की तलाश में है, वहीं लड़की खुद के और अपनी मां के साथ बीती दुखद घटना से उबरने के लिए संघर्ष कर रही है। हालांकि उसने उम्मीद नहीं छोड़ी है। अगले साल दसवीं कक्षा की परीक्षा देना चाहती है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS