अखिलेश यादव सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति को बचने के लिए अब कोई मंत्र काम नहीं आयेगा. उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया गया है. गायत्री का पासपोर्ट 4 हफ़्तों के लिए वापस ले लिया गया है. इतना ही नहीं, अब उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
Non bailable warrant issued against Gayatri Prajapati and 6 others. Prajapati's passport revoked for 4 weeks, look out circular issued pic.twitter.com/qB7IzZWum5
— ANI UP (@ANINewsUP) March 4, 2017
गायत्री का पासपोर्ट रद करने की तैयारी
चित्रकूट की माँ और बेटी के गैंगरेप मामले में गायत्री प्रजापति के आलावा 6 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है. अब यह मामला समाजवादी पार्टी सरकार के लिए भी किरकिरी बन चुका है. दूसरी तरफ पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी गायत्री के बहाने सपा पर हमले तेज़ कर दिए हैं.
मंत्री गायत्री प्रसाद को सलाखों के पीछे देखना चाहती है दुष्कर्म पीड़िता
वाराणसी की रैली में मोदी ने सपा और गायत्री को लपेटते हुए कहा कि गठबंधन के लोग गायत्री प्रजापति मात्र का पाठ करते हैं. उन्होंने कहा कि एक बेटी न्याय कि गुहार लगा रही है और सरकार दोषी को बचा रही है. इससे बड़ा कलंक और क्या होगा. पीएम ने कहा कि यूपी में काम नहीं कारनामा बोलता है.
क्या है पूरा मामला
लड़की को डर लगता है कि प्रजापति के लोग उसकी तलाश में आएंगे। वह मंत्री को सलाखों के पीछे देखना चाहती है। अपने और अपनी मां के लिए न्याय चाहती है। उसने कहा, मैं प्रजापति और उसके लोगों को सलाखों के पीछे देखना चाहती हूं जिन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। उसने हमेशा के लिए हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी है। हमें अपनी जान बचाने के लिए घर बार छोड़ना पड़ा।
आरोप है कि लड़की की मां के साथ राज्य की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में पद दिलाने और खनन के ठेके दिलाने के वादे के साथ दो साल तक बार बार सामूहिक बलात्कार किया गया। मां ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और अदालत ने 18 फरवरी को इस मामले में मंत्री और उनके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने का आदेश दिया।उत्तर प्रदेश पुलिस प्रजापति की तलाश में है, वहीं लड़की खुद के और अपनी मां के साथ बीती दुखद घटना से उबरने के लिए संघर्ष कर रही है। हालांकि उसने उम्मीद नहीं छोड़ी है। अगले साल दसवीं कक्षा की परीक्षा देना चाहती है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS