कानपुर: उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कानपुर की काकादेव पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरे शराब और गर्लफ्रेंड की फरमाइशों को पूरा करने के लिए लूट करते थे। उन्होंने मोबाइल लूट की कई वारदातें कबूली हैं। शहर में ताबड़तोड़ लूट की वारदातों के बाद हरकत में आई पुलिस ने गीतानगर के रेशु उर्फ रोनी, विकास नगर के आशुतोष उर्फ आशु व गैंग के सरगना फरुखाबाद निवासी शिवम को गीतानगर से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने कबूली वारदातें
पुलिस ने बताया कि लुटेरों के पास से लूट के पांच मोबाइल व दो लैपटॉप बरामद हुए हैं। पुलिस ने लूट का मोबाइल खरीदने वाले एक युवक को भी हिरासत में लिया है। सरगना शिवम ने बताया कि शराब की लत और गर्लफ्रेंड की फरमाइशों को पूरा करने के लिए वह साथियों के साथ लूट करता था। शिवम ने बताया कि तीनों साथी रोज करीब दो हजार रुपये की शराब पी जाते हैं।
इसे भी पढ़िए: पत्नी ने दिया बेटी को जन्म गुस्साए पति ने किया चाकू से हमला
उधर, चकेरी के कोयला नगर में शातिर चोरों ने दो घरों से हजारों का माल पार कर दिया। कोयला नगर निवासी प्राइवेट कर्मी हरिशंकर की पत्नी स्वास्थ्य विभाग में सरसौल में तैनात हैं। बेटे मनीष के मुताबिक शिवरात्रि के चलते परिवार के लोग पैतृक गांव बिंदकी गए थे। दीवार फांद कर घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये का सामान व 10 हजार रुपये पार कर दिए।
पड़ोसी जयंत ने उन्हें फोन पर सूचना दी। चोरों ने पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड रक्षा कर्मी रमेश के घर को भी निशाना बनाया। चोरों ने उनके घर से 20 हजार रुपये का सामान और सात हजार रुपये पार कर दिया। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने घटना की जानकारी से इंकार किया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS