लंदन। आजकल आये दिन रेप और हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कुछ लोग हवस की आग में इतने अंधे हो जाते हैं कि वह किसी भी रिश्तें की मर्यादा का ख्याल नहीं करते। सेक्स के नशे में चूर ऐसे हैवानों की दरिदंगी के किस्से अक्सर पढ़ने और देखने को मिलते रहते हैं।
आज हम आपको एक ऐसा ही वाक्या बताने जा रहे हैं जिसमे एक शख्स ने अपनी सगी बहन के साथ जो किया वह दिल दहला देने वाला था । मासूम बहन को खेल के बहाने उसका सगा भाई सालों अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।
Karen Danczuk का 9 साल की उम्र में उसके भाई ने किया रेप
इंग्लैंड में रहने वाली Karen Danczuk का तीन बार रेप किया गया। उसका रेप किसी और ने नहीं बल्कि उसके सगे भाई ने सिर्फ 9 साल की उम्र में किया। Karen ने उस हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि तब मै बहुत छोटी थी। उस हादसे को समझने के लिए शायद मेरी उम्र काफी नहीं थी। लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे मुझ सब समझ में आने लगा।
मेरा भाई Michael Burke एक दरिंदा है। उसने खेल के बहाने मेरे साथ रेप किया। Karen Danczuk ने कहा कि जब मै 9 साल की थी तब वह मेरे साथ खेलने के बहाने मुझे एक सुनसान जगह पर लेकर गया। उसके बाद उसने मेरी आंखे बंद करने को कहा, जब मैंने आंखे खोल कर देखा तो मुझे कुछ समझ नहीं आया कि यह क्या हो रहा है। उस वक़्त वो मेरे उपर लेटा हुआ था और मेरे और उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। इसी तरह उसने 3 साल तक मेरा रेप किया।
जब मुझे समझ आया कि वह मेरे साथ क्या करता है तब तक शायद बहुत देर हो चुकी थी। मेरी पूरी जवानी टेशन और डिप्रेशन में गुजरी है। मेरी पढ़ाई भी बरबाद हो गयी और मैं जीवन में कुछ भी नहीं कर पाई। Karen Danczuk ने अपने भाई पर केश दर्ज करा दिया। जिसके बाद अदालत ने उसे दोषी पाकर जेल भेज दिया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS