33 साल के भारतीय रैसलर सुशील कुमार 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ और 2012 लंदन ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। हालांकि सुशील कुमार इस बार के रियो ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए। इसके अलावा सुशील कुमार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड और 2010, 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। साल 2009 में उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया था।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डब्लूडब्लूई के टैलेंट डेवलपमेंट हैड कैनयन केमैन आज सुशील कुमार से मिलेंगे। इस दौरान सुशील कुमार के डब्लूडब्लूई में आने को लेकर बात हो सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स ने रमन रहेजा, जिनकी कंपनी सुपर स्पोर्ट्स सुशील कुमार के कमर्शियल इंटर्स्ट्स को संभालती है, के हवाले से लिखा, “हम सुशील कुमार के प्रोफेशनल रैसलिंग में जाने के ऑप्शंस को लेकर डब्लूडब्लूई के साथ बातचीत कर रहे हैं”।
द ग्रेट खली के 2014 में डब्लूडब्लूई छोड़ने के बाद कंपनी ने पिछले साल 2 भारतीय रैसलरों लवप्रीत सांघा और सतेंद्र वेदपाल को साइन किया था।
द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) पहले भारतीय रैसलर थे, जिन्हें डब्लूडब्लूई ने साइन किया था। खली ने 7 अप्रैल 2006 को डब्लूडब्लूई स्मैकडाउन में डैब्यू किया। उस दौरान मार्क हैनरी और अंडरटेकर के बीच मैच चल रहा था, द खली ने एंट्री करते हुए अंडरटेकर पर हमला बोल दिया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS