इलाहाबाद। कीडगंज थाना अंतर्गत टीवीएस शोरूम मालिक से खत भेज एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। डरे व्यापारी ने थाने में धमकी और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नई बस्ती कीडगंज निवासी विकास हाण्डा पुत्र अनिल कुमार हाण्डा का भर्गव बूथ के समीप टीवीएस का एक शो रूम है। उनके शो रूम पर विकास के नाम से एक पत्र आया। उन्होंने पत्र पढ़ा तो उसमें लिखी बातों से वे सहम गए। उस खत में एक करोड़ रुपये नहीं दिये जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र को पढ़ने के बाद विकास अपने परिजनों के साथ कीडगंज थाने गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास को मिले पत्र पर नैनी डाकघर की मुहर लगी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पत्र नैनी से भेजा गया है। भेजने वाला कौन है इसका जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन नैनी से पत्र का आना इस ओर संकेत कर रहा है कि पत्र का कनेक्शन नैनी जेल में बंद किसी अपराधी से हो सकता है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी, सीओ बैरहना और कीडगंज पुलिस उनके घर पहुंच जांच की। पुलिस ने शो रूम से निकाले गए कर्मचारियों की जानकारी ली। पुलिस ने जान से मारने की धमकी व रंगदारी मांगने का मुकदमा कीडगंज थाने में दर्ज कराया। सीओ बैरहना विनीज जायसवाल ने बताया कि खत भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं।
व्यापारियों की कमिश्नर से गुहार
बाइक शो रूम मालिक विकास से एक करोड़ की रंगदारी मांगने मामले पर इलाहाबाद के व्यापारियों में रोष व गुस्सा है। व्यापारियों ने कमिश्नर को बताया कि एक खत भेज बदमाशों ने विकास से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। व्यापारियों ने कमिश्नर से विकास की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS