मुंबई: हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट का कहना है कि वह फैशन गलियारों में शायद ही कभी सहज महसूस कर पाती हैं. एक्ट्रेस व मॉडल स्टीवर्ट (26) ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें शैनल (फैशन हाउस) के रचनात्मक निर्देशक कार्ल लेगरफील्ड के साथ काम करना पसंद है, क्योंकि फैशन से जुड़े अन्य डिजाइनरों से अलग इस जर्मन डिजाइनर ने एक्ट्रेस के निजी व्यक्तित्व को स्वीकारा है और उनके व्यक्तिव के अनुसार ही कपड़े डिजाइन करते हैं.
ये भी पढ़े :इस बड़ी हॉलीवुड एक्ट्रेस का बचपन में हुआ था यौन शोषण
Facebook
Twitter
Google+
RSS