‘भीम’ नहीं है तो भारत क्यूआर से चलाएं काम
किसी भी खरीदारी के बाद भारत क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करने के लिए कस्टमर और मर्चेंट के पास स्मार्टफोन होना जरूरी है जिससे क्यूआर स्कैन किया जा सके. इसके अलावा उस बैंक का ऐप भी चाहिए जिसमें भारत क्यूआर का सपोर्ट दिया गया है.
क्यूआर यानी क्विक रेस्पॉन्स कोड जिसे पेटीएम और भीम जैसे वॉलेट ऐप में पहले से ही यूज किया जाता है. लेकिन अब नए भारत क्यूआर के लिए किसी वॉलेट ऐप पर निर्भर नहीं रहना होगा.
इसे भी पढ़िए.. भारत में आ रहा है सैमसंग पे, भीम और पेटीएम से होगी सीधी टक्कर…
चाहे आपके हाथ में क्रेडिट डेबिट कार्ड हो या न हो आप पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और उस बैंक का ऐप होना चाहिए जिसमें भारतक्यूआर का सपोर्ट दिया गया है.
क्या है भारत क्यूआर
बॉक्स के आकार के बने क्यूआर कोड में जानकारियां स्टोर रहती हैं जिसे स्कैनर के जरिए डिकोड किया जाता है. यह बारकोड का एक फॉर्म है जिसमें डेटा रखे होते हैं. मोबाइल कैमरा सेंसर को यूज करते हुए किसी ऐप से इसे स्कैन करके इसके डेटा को निकाला जा सकता है.
भारत क्यूआर को मास्टरकार्ड , वीसा, अमेरिकन एक्सप्रेस और एनपीसीआई के साथ मिलकर बनाया गया है ताकि इसकी उपलब्धता ज्यादा से ज्यादा लोगों तक रहे.
किसी भी खरीदारी के बाद क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करने के लिए आपके पास और मर्चेंट के पास स्मार्टफोन होना जरूरी है जिसमें ये सपोर्ट करता है.
इसलिए खास है भारत क्यूआर
इसे भी पढ़ें…अब भीम ऐप ने किया नया धमाल एड्रायड के बाद अब आईओएस पर भी हिट
अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप इसे यूज कर सकते हैं. अगर मर्चेंट के पास पॉइंट सेल मशीन न भी हो तो आप पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि जहां आप पेमेंट उस मर्चेंट के पास भी भारत क्यूआर कोड होना चाहिए.
ये हैं इसकी लिमिटेशन
फिलहाल प्राइवेट वॉलेट ऐप जैसे पेटीएम, फ्रीचार्ज और मोबिक्विक में इसका सपोर्ट नहीं दिया गया है . इसके अलावा अभी सिर्फ चंद ही ऐसे बैंक्स हैं जो इसे सपोर्ट करते हैं, लेकिन आने वाले समय में और भी बैंक्स इनमें शामिल होंगे.
एंड्रॉयड और iOS यूजर्स भारत क्यूआर यूज कर सकते हैं. जल्द ही इस सर्विस में UPI और आधार नंबर भी जोड़ा जाएगा.
मर्चेंट्स के लिए ज्यादा बेहतर है
इसे भी पढ़िए…#कामकीबात…नहीं जानते है तो जान लीजिए भीम ऐप के ज़रिए कैसे भेजेंगे पैसे
छोटे दुकानदार जो पॉइंट ऑफ सेल मशीन यूज नहीं करते वो इसे आसानी से यूज कर सकते हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS