देहरादून। उत्तराखंड में घने कोहरे के चलते रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। जबकि लिंक एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दिसंबर के महीने में कोहरे का असर रेल व्यवस्था पर पड़ा है।
लिंक एक्सप्रेस हुई निरस्त
कोहरे की मार के कारण सोमवार को इलाहाबाद से आने वाली लिंक एक्सप्रेस दून नहीं आई। रेलवे ने दून से जाने वाली लिंक एक्सप्रेस को भी ऐन वक्त पर निरस्त कर दिया। इससे यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि मंगलवार को हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। यह गाड़ी न आएगी न ही जाएगी। इसकी सूचना यात्रियों को मैसेज के जरिये भेजी जा रही। इसके अलावा सोमवार को आने वाली ज्यादातर ट्रेनें लेट रहीं। हावड़ा एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से आई, जबकि लाहौरी एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से आई।
यही नहीं, सुबह सात बजे भेजी जाने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस और लेट हो गई। यह ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे रवाना की गई। यह ट्रेन रविवार रात 11 बजे जानी थी लेकिन साढ़े चौदह घंटे की देरी से भेजी गई। हालांकि, मंगलवार रात को यह गाड़ी अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई। दोपहर एक बजे आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी एक घंटे की देरी से पहुंची।
बता दें कि केदारनाथ की पहाड़ियों पर हिमपात न हुआ हो, लेकिन ठंड वहां जबर्दस्त पड़ रही है। स्थिति यह है कि दोपहर को भी पारा शून्य से नीचे लुढ़क जा रहा है, जबकि रात का तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंचा हुआ है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS