केंद्र सरकार की तरफ से एक आदेश आया है कि 500 और 1000 रूपए को अगर आप एक सीमा से ज्यादा रख रहे हैं तो कम से कम 10 हज़ार रूपए का जुर्माना हो सकता है. इस बात से कोलकाता में सबसे ज्यादा हलचल दिख रही है.
सरकार का यह आदेश आने के बाद पुराने नोट दबा कर रखने वालों पर गाज गिरी है. शुक्रवार को कोलकाता के बगुयाती से एक नया मामला सामने आया है. यहाँ पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो एक एजेंट के जरिये 51 लाख रूपए बदलने आये थे.
Kolkata: 5 persons arrested from Baguiati with Rs. 51 lakhs in demonetised notes which they had come to exchange from an agent. pic.twitter.com/KGdsRSeZ9A
— ANI (@ANI_news) March 3, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS