बोगोटा। मेडेलिन के पास पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हुए कोलंबिया विमान के पायलट के साथ हादसे के ठीक पहले संपर्क करने वाली हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) का कहना है कि उसे इस हादसे की शंका थी।
सूत्रों के अनुसार, अपने बयान में यानेथ मोलिना ने कहा कि उन्हें इस हादसे का दुख है, जिसमें 71 लोगों की मौत हो गई। उन्हें इसकी भनक थी।
मोलिना ने कहा कि मैं इस बात को सुनिश्चित रूप से कह सकती हूं कि मैंने अपनी तरफ से लोगों की जान बचाने का हर संभव प्रयास किया था लेकिन दुख की बात है कि मेरे सारे प्रयास विफल रहे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS