केरल में कोझिकोड़ जिले के नदापुरम के नजदीक गुरूवार देर रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर कुछ लोगों ने बम फेंक दिया था. इस हादसे में चार संघ कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.
अब एक और बड़ा मामला सामने आया है. कोझिकोड़ के विष्णुमंगलम क्षेत्र के सीपीएम दफ्तर में आग लगा दी गयी. लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह घटना भी बीती रात की है.
#FLASH: CPM office in Kozhikode’s Vishnumangalam area set on fire last night, no casualties reported. #Kerala pic.twitter.com/gLxKLTRPa5
— ANI (@ANI_news) March 3, 2017
इस घटनाक्रम के पीछे आरएसएस की उस रैली को वजह बताया जा रह है, जिसमें उज्जैन के आरएसएस प्रचार प्रमुख कुंदन चंद्रावत ने केरल सीएम पी विजयन का सिर काटने के बदले एक करोड़ रुपए इनाम देने का ऐलान किया था.
इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद केरल में मामला गर्मा गया था.
Facebook
Twitter
Google+
RSS