नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली का एक इलाका रविवार को राष्ट्रीय राजधानी की पहली ऐसी जगह बन गया जहां नल से चौबीसो घंटे पीने के साफ पानी आता रहेगा। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कहा है कि इस बड़ी परियोजना को पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा। दिल्ली में प्रयोग के तौर पर परियोजना को मालवीय नगर इलाके में नवजीवन विहार में शुरू किया गया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जल मंत्री कपिल मिश्रा ने परियोजना की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें : जिस्मफरोशी के लिए नाबालिग लड़कियों को नशे का इंजेक्शन देकर जवान बनाता था आफाक दंपति
केजरीवाल सरकार ने कहा कि यह एक छोटा कदम हो सकता है लेकिन…
मिश्रा ने कहा कि पाइपलाइन के जरिए पेयजल की आपूर्ति नहीं होना, एक ऐसा क्षेत्र है जो भारतीय शहरों को बाकी की विकसित दुनिया से अलग करता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की तालियों के बीच मिश्रा ने कहा, “यह एक छोटा कदम हो सकता है लेकिन आज जो हमने किया है, यह दिल्ली और दुनिया के दूसरे शहरों के अंतर को पाटने का काम करेगा।” मिश्रा ने कहा कि नलों के जरिए पेयजल की आपूर्ति दिल्ली के विश्वस्तरीय शहर बनने के रास्ते पर अग्रसर होने का संकेत है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही इस योजना को पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि लंदन, सिंगापुर जैसे शहरों से दिल्ली लौटने वाला भारतीय यह बताना नहीं भूलता कि कैसे इन शहरों में सीधे नल से साफ पीने का पानी मिलता है और यह कि ऐसा अपने यहां नहीं आया है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में केजरीवाल सरकार का ‘काम बोल’ रहा है, देखिए काफी कुछ फ्री कर दिया
दिल्ली जल बोर्ड राजधानी के अधिकांश रिहाइशी और व्यावसायिक इलाकों में नल के जरिए पानी की आपूर्ति करता है लेकिन यह आपूर्ति निश्चित समयों में ही होती है। जहां पानी की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं है, वहां टैंकर से पानी भेजा जाता है। मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार पूरी दिल्ली को पानी की आपूर्ति का नेटवर्क बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS