पहचानना मुश्किल था ना कि ये अमिताभ बच्चन के दामाद हैं? लेकिन मै आपका कंफ्यूजन दूर किये देता हूँ. जी हां ये कुनाल कपूर ही हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन की भांजी नैना बच्चन से शादी की थी.
फिलहाल कुनाल कपूर अपनी साउथ की फिल्म वीरम की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. ऐसा लगता है मानुओ बाहुबली के बाद साउथ की हिस्ट्री बेस्ड मूवी कुछ ज्यादा ही ट्रेंड में आ गई है. तभी तो बो,ल्ल्य्वूद ने भी उस्सी का रुख कर लिया है.
सलमान खान की हुई खूब पिटाई, यहाँ देखें पिक्स
साउथ के करियर पर ज्यादा ध्यान दे रहे कुनाल कपूर
और अब काफी बॉलीवुड एक्टर्स अपने साउथ के करियर पर ध्यान देने लगे हैं. हालही में कुनाल कपूर ने भी अपनी फिल्म ‘वीरम’ की ये तस्वीर इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की. लगता है इस फिल्म से कुनाल कमाल कर जायेंगे…भई उनके फिल्म के लुक्स से तो यही लग रहा है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS