अक्सर शादी समारोहों में आपका जाना होता है. उस समारोह में कोई एक शख्श ऐसा भी होता है जो उस पूरी महफ़िल की शान होता है. अब ज़रा आप ये सोंचकर देखिये कि उस महफ़िल की शान कोई इंसान न होकर एक कुत्ता हो. आप भी सोंच रहे होंगे कि कुत्ता और शादी में क्या सम्बन्ध !
इन दो दिनों में बराक ओबामा की जवानी हो गई दीवानी
कुत्ता और शादी में सम्बन्ध
अरे नहीं भाई चौंकिए नहीं, ऐसा हकीकत में हुआ है.
ऐसा ही वाकया ब्रिटेन में सामने आया है. कैसे एक कुत्ते ने समारोह की शान लूट ली.
शादी में सभी लोग खास मेहमान का इंतज़ार कर रहे थे. तभी कुत्ते की ग्रैंड एंट्री हुयी, और सभी मेहमान ठहाका लगाकर हंस पड़े.
शादी में शामिल हुए लोग बताते हैं अगर समय पर कुत्ता न आता तो हो सकता है शादी टालनी पड़ती.
मुर्गे का या इंसानी, नहीं पता, चित्रकार विनय का पीएम मोदी को खूनी ख़त
हुआ ये कि शादी जेम्स और रसेल की हो रही थी. जब पादरी ने अंगूठी पहनाने के लिए बोला तो जेम्स ने अपने दोस्त क्रेग रोड्स की ओर देखा.
क्रेग ने जेब में हाथ डाला और निकाला. लेकिन हाथ बिना अंगूठी लिए बाहर निकला. उसके बाद उसने ऐसी सूरत बनाई, मानो वह अंगूठी लाना भूल गया हो.
क्रेग ने अपने कुत्ते फ्रेंच बुलडाग जार्ज को कॉल की. कॉल मिलने पर आराम फरमा रहे जार्ज ने रिसीवर उठाया, फिर पास रखी अंगूठी उठाकर चल पड़ा.
ऊबड़-खाबड़ रास्ते तय करते हुए जार्ज महोदय समारोह में पहुंचे. दूल्हे के दोस्त यानि बेस्ट मैन के कपड़ों में उनकी एंट्री से सब हैरान थे और ठहाके लगा रहे थे.
साथ निभाना साथिया… तुम्हारे लिए अब हमें भी रेनकोट पहनकर है नहाना साथिया
मिस्टर जार्ज ने दूल्हे को अंगूठी दी. दूल्हे ने दुल्हन को रिंग पहनाई. उनके चेहरे हंसी से खिल पड़े.
दरअसल ये सब पहले से ही तय था. पूरे वाकये को कैमरे में कैद किय गया है.
कुत्ते के आने वाले पूरे रास्ते को कैमरे से कवर किया गया था. यह पूरा प्रोग्राम रसेल के दोस्त क्रेग ने प्लान किया था.
कुत्ते की बेस्ट मैन वाली ड्रेस सबने खूब पसंद की है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS