सोशल साइट फेसबुक ने पिछले साल 24 फरवरी को अपने पोस्ट कन्वर्सेशन्स में ‘रिएक्शन’ ऐड किया था. इसके तहत इमोजी का एक ग्रुप लाइक बटन के साथ जोड़ा गया था जिसमें लव, हाहा, वाओ,सैड और एंग्री शामिल है. इस रिक्शन को 300 बिलियन बार फेसबुक पोस्ट में उपयोग किया गया.
इसे भी पढ़ें… इस सोशल साइट पर इन दिनों खूब उड़ रही है ये चिड़िया, जानते हैं क्या है इसका नाम?
शनिवार को फेसबुक ने जानकारी दी कि फेसबुक पोस्ट पर अब तक 300 बिलियन रिएक्शन दिए गए हैं. इसमें से सबसे ज्यादा लव रिएक्शन 1.79 बिलियन यूजर्स द्वारा दिया गया.
आज से एक साल पहले तक केवल फेसबुक में केवल एलike का ही बटन हुआ करता था तब रिएक्शन बटन की जरुरत महसूस होती थी. जैसे ही फेसबुक पर रिएक्शन इमोजी ने दस्तक दी थी तभी से बहुत कम समय में ही रिएक्शन्स ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी.
इसे भी पढ़िए…नौकरी ढूंढ रहें है तो इस सोशल साइट पर ध्यान दें…जल्द ही मिल जाएगी…
सबसे पॉपुलर रिएक्शन एलove सबसे ज्यादा बार उपयोग किया गया जो बाकी बचे रिएक्शन के आधे से भी ज्यादा है. इस रिएक्शन को सबसे ज्यादा क्रिसमस 2016 के दिन उपयोग किया गया.
मेक्सिको सबसे ज्यादा रिएक्शन देने वाला देश है वहीं इसके बाद चिले, सूरिनाम और ग्रीस का नंबर आता है. इसमें मामले में Uएस का स्थान आठवां है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS