मुंबई: एक्ट्रेस किर्स्टन डंस्ट का कहना है कि उन्होंने अपने मंगेतर जेसी प्लेमंस के साथ शादी की तारीख तय कर ली है. हालांकि उन्होंने तारीख का खुलासा नहीं किया है. डंस्ट और फिल्म ‘फार्गो’ के उनके सह कलाकार जेसी ने जनवरी में सगाई की घोषणा की थी. इस जोड़े ने अपनी शादी की तारीख को पूरी तरह से गोपनीय बनाए रखा है.
ये भी पढ़े :जानना चाहते हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…तो पढ़ें ये नॉवेल
Facebook
Twitter
Google+
RSS