
– किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने बताया कि हमारे आगे पीछे कोई नहीं है।
– धार्मिक क्षेत्र में हमने अपनी भागीदारी खुद से तय कर ली है।
– पाकिस्तान कायरों जैसी हरकत कर हमारे वीर जवानों को मार रहा है।
– हमारी मांग है कि किन्नरों का अलग से बटालियन बनाई जाए।
– पाकिस्तान को हम किन्नर सबक सिखाना चाहते हैं।
– हमारी बटालियन बना कर हमें उनका सामना करने का मौका दिया जाए, फिर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब दे सकते हैं।
– उड़ी की घटना से हमारे अंदर भी आक्रोश है ।
– दिल्ली पीठ की पीठाधीश्वर भावनी मां ने कहा अखाड़ा बनने के बाद लोग हमें सम्मान के नजर से देखते हैं।
– सरकारों से कहना चाहते हैं कि मां का लाल कब तक शहीद होगा। पाकिस्तान को जबाब देना होगा।
– हमें भी मौका चाहिए, पाकिस्तान को वर्ल्ड के नक्शे से मिटा देंगे।
– आखिर हम भी इंसान हैं, हमें भी दर्द होता है, जब हमारे जवानों की मौत होती है।
– लखनऊ पीठ की पीठाधीश्वर सुधा तिवारी ने कहा कि किन्नर ही आतंकियों को जवाब दे सकते हैं।
– जवानों की जान सस्ती नहीं है।
– हम भी देश के लिए कुछ करना चाहते हैं।
– पाकिस्तान का विरोध हमारा पूरा समाज करता है।
– संस्था के संस्थापक सचिव डॉ. संतोष ओझा ने बताया कि पोस्टर लॉन्चिंग के पूर्व गंगा पूजन कर मां को साक्षी मानते हुए भ्रूण ह्त्या न करने की शपथ भी दिलायी गयी।
– जारी किये गये पोस्टर को अगले 6 महीने में आगमन संस्था द्वारा 10 हजार घरों के दरवाजों पर लगाया जएगा।
– इस आयोजन में किन्नर अखाड़े के 25 से अधिक पीठाधीश्वर और महंथ किन्नर मौजूद रहे।
– कार्यक्रम में विदेशियों और श्रद्धालुओं ने इनसे आशीर्वाद लिया और सेल्फी भी खींची।
Facebook
Twitter
Google+
RSS