आगरा- यूपी के विधानसभा चुनावों में सपा और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेशभर में घूम-घूमकर जनसंपर्क कर रहे हैं और काम बोलता है का नारा बुलंद कर रहे हैं। इसके लिए उनकी फेहरिस्त में खुद के कराये कामों का लम्बा चौड़ा ब्यौरा भी प्रचारित किया जा रहा है। हालातों को देखकर लगता है कि यूपी देश का नही बल्कि विश्व का सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश है। ये चुनावी वादों की तस्वीर है।
हकीकत की तस्वीर क्या है हम आपको दिखाते हैं। ये तस्वीरें हैं खंदारी फ्लाईओवर की। नवनिर्मित इस फ्लाईओवर पर जा रही एक घोडा गाडी को एक कार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस घोडा गाड़ी को चलाने वाला किशोर टिंकू इस दुर्घटना में घायल हो गया। राहगीरों ने उसे बीच रास्ते से साइड से किया और मदद के लिए हाई टेक पुलिस को 100 नंबर और एम्बुलेंस सेवा के लिए 108 पर कई बार फोन किया । लेकिन फोन पर जिस तरह से सीएम अखिलेश यादव ने 10 मिनट में मदद मिलने के दावा किया था उसकी पोल खुल गई। क्योकि 30 मिनट तक मौके पर कोई भी मदद घायल को नही मिल पाई । इसलिए मौके पर मौजूद लोगों सीएम अखिलेश के दावों पर चुटकी लेते हुए कहते नजर आये कि इस बार काम नही बोला।।
Facebook
Twitter
Google+
RSS