बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा आप इसी खबर को पढ़कर लगा लेंगे। बलरामपुर में देवी पाटन मण्डल के बलरामपुर जिले में नृत्य देखने के दौरान पिता से हुए मामूली विवाद में मनबढ़ युवकों ने घर में सो रही उसकी पुत्री को जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी युवती की गोंडा जिला अस्पताल में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि जरवा कोतवाली क्षेत्र के नगई गांव में गुरुवार रात चित्रकूट वर्मा के घर मुंडन कार्यक्रम के तहत नाच-गाना चल रहा था। इसी बीच, इकबाल तथा उनके पिता रोज अली की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई।विवाद बढ़ा तो इकबाल व रोज अली अपने घर चले आए। फिर यूपी डायल 100 को फोन कर बताया कि रात में ही कुछ लोग उनके घर पहुंच गए और बेटी शबाना (18) को जिंदा जला दिया। शबाना को बचाने में उसकी भाभी हाजिरा का पैर भी झुलस गया।
इसे भी पढ़िए: हम कसम की सियासत नहीं, विकास करते हैं: साध्वी निरंजन ज्योति
डायल 100 पुलिस तथा परिवारीजन शबाना को पहले सीएचसी तुलसीपुर फिर गोंडा जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। सीओ तुलसीपुर जेआर गौतम ने बताया कि रोज अली की तहरीर पर डब्लू, किन्ने, डाक्टर उर्फ गोबरे, साधु यादव, कुलदीप वर्मा, शंकर, गुरुबचन तथा मुन्नू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हैं। गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। गाँव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS