#कामकीबात पन्ने में हम आज आपको जानकारी दे रहे हैं,यूट्यूब के बारे में. अपने एंड्रायड डिवाइस को रूट कर आप फोन में कई तरह की एप्स और फीचर्स आदि इस्तेमाल कर सकते हैं. जिनमें एक शानदार फीचर है यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में प्ले करना.
लेकिन एंड्रायड डिवाइस रूट करने से आपके डिवाइस को कई तरह के खतरे होते हैं साथ ही इसकी वारंटी आदि पर भी फर्क पड़ता है.
इसे भी पढ़िए…आप अभी तक क्यों चिपके हैं यूट्यूब से, जब आपके पास और भी आप्शन
यूट्यूब एक ऐसा वीडियो प्लेटफार्म है जो हम वीडियो के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं. यूट्यूब को बैकग्राउंड में प्ले करना हर यूज़र चाहता है, जिससे वीडियो के बिना रुके फोन में अन्य काम किए जा सकें. लेकिन रूट के बिना ऐसा करना…मुमकिन है.
आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक शानदार ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप बिना किसी रुकावट के अपने एंड्रायड फोन में यूट्यूब बैकग्राउंड में प्ले कर पाएंगे.
बेहद आसान है तरीका
यह तरीका बेहद ही आसान है, इसके लिए आपको केवल एक एंड्रायड एप की मदद लेनी पड़ेगी, जो कि आपको फोन में यूट्यूब वीडियो बैकग्राउंड में प्ले करने की अनुमति देगी. इसके लिए फॉलो करें नीचे दिए स्टेप्स-
स्टेप 1
सबसे पहले आपको अपने एंड्रायड डिवाइस में Awesome Pop-up Video नाम से एक एप डाउनलोड करनी होगी. यह आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगी.
स्टेप 2
फोन में एप को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें और यह आपके लिए प्रस्तावित वीडियो को लोड करेगी. आप सर्च पर अपनी पसंद का विडियो देख सकते हैं.
स्टेप 3
अब आप अपनी पसंद के वीडियो को बैकग्राउंड में प्ले करने के लिए उस पर क्लिक करें. आपके लिए यह वीडियो लोड करेगा, फिर एक पॉप-अप आएगा जिस पर वीडियो लोड होगी.
स्टेप 4
अब आप इस एप से कभी भी कोई भी यूट्यूब विडियो को बैकग्राउंड में प्ले कर सकते हैं और साथ ही चैटिंग, ईमेल आदि जैसे अपने काम भी कर सकते हैं.
इसे भी देखिये…अखिलेश यादव बने ‘डॉन’, मोदी को हवाई जहाज से गिराया, देखें क्या है राज!
इस तरह आप काम करते हुए, अपने मनपसंद वीडियो का भी आनंद लेते रह सकते हैं…
Facebook
Twitter
Google+
RSS