जीमेल ने अपने एंड्रॉयड ऐप के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है. इस नए अपडेट के साथ ही एंड्रॉयड 7.1 और उसके बाद के वर्ज़न पर चल रहे ऐप में नए शॉर्टकट जोड़ दिए गए है, जोकि बहुत काम के हैं.
इस नए 7.1 ऐप में शॉर्टकट के अलावा, सर्च दिग्गज ने एंड्रॉयड पर ईमेल क्लाइंट के साथ टास्क एक्सचेंज करने के लिए सपोर्ट जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें…अगर आप भी जीमेल पर किसी से हैं परेशान है, तो ये है ब्लॉक करने का तरीका
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट से पहले ऐप में सिर्फ एक ऐप शॉर्टकट उपलब्ध था जिससे यूज़र एक नए ईमेल मैसेज कंपोज़ कर सकते थे.
हालांकि, यह शॉर्टकट अभी भी मौज़ूद है, लेकिन अब इसके साथ तीन ईमेल अकाउंट तक के लिए भी शॉर्टकट दिए गए हैं. ऐप शॉर्टकट को होमस्क्रीन पर ड्रैग किया जा सकता है.
इससे अलग-अलग ईमेल अकाउंट को एक्सेस करना आसान हो जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इन अकाउंट का क्रम उन पिछले तीन अकाउंट पर आधारित होता है जिन्हें ऐप में इस्तेमाल किया गया है.
ऐप के दूसरे हिस्से की बात करें तो, सर्च दिग्गज ने अपने लेटेस्ट अपडेट के साथ जीमेल ऐप में टास्क एक्सचेंज करने के लिए एक्सचेंज टास्क्स सपोर्ट शामिल किया है.
गूगल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में कहा, ”यह नया फ़ीचर आपके काम को एक्सचेंज के साथ सिंक कर देता है जिससे आप हमेशा अपनी टास्क लिस्ट को सबसे ऊपर देख सकते हैं. आप कोई टास्क क्रिएट कर सकते हैं, प्राथमिकता या तारीख को एडिट कर सकते हैं और बाद में प्रतिक्रिया देने के लिए किसी ईमेलल को टू-डू के तौर पर फ्लैग कर सकते हैं.”
कंपनी का कहना है कि एंड्रॉयड पर जीमेल ऐप तैयार है और इसे सुरक्षित तौर पर इंस्टॉल किया जा सकता है.
जानें…गूगल ने किया बड़ा ऐलान, जल्द बंद हो जाएगा आपका जीमेल अकाउंट
सर्च दिग्गज ने एक बयान में कहा, ”एक संयुक्त टास्क लिस्ट के साथ, अब आपके जरूरी कामों पर ध्यान देना आपके लिए आसान होगा और एक बार काम पूरा करने के बाद लिस्ट को जांच लें. ”
गूगल के मुताबिक, काम के खत्म होने पर स्वाइप करना किसी इनाम की तरह होगा.
जीमेल एंड्रॉयड ऐप के लिए अपडेट जारी कर दिया गया है और यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS