एंड्रायड स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए गूगल स्टोर में सबसे अधिक एप्स मौजूद हैं. एंटरटेनमेंट से लेकर हर जरुरी काम के लिए एक एप और यही सारी एप्स हम अपनी अपनी जरूरतों के हिसाब से फोन में डाउनलोड करते हैं.
इन एप्स से जहां हमें फायदा होता है वहीं इन्हें अपडेट रखने की टेंशन भी. हालाँकि जरुरी नहीं कि हर अपडेट आपके एप के लिए जरुरी हो.
#कामकीबात: आटोमेटिक एप्स अपडेट को इनेबल और डिसएबल करने का तरीका!
एप्स पर कई अपडेट आते हैं जो आप के लिए जरुरी भी हो सकते हैं लेकिन अब इस दौड़भाग में टाइम किसके पास है कि बैठकर इन एप्स को अपडेट किया जाए. ऐसे में आपके लिए गूगल प्ले स्टोर पर एक ऑप्शन दिया गया है.
इस ऑप्शन से फोन वाई-फाई से कनेक्ट होने पर एप अपडेट हो जाती हैं.
मान लीजिए आपको ऑटो अपडेट नहीं चाहिए, तो आप इसे ऑफ भी कर सकते हैं. चलिए देखते हैं इसका तरीका-
ऑटो अपडेट ऑफ कर दें
एंड्रायड यूज़र्स जब फोन में कई एप्स डाउनलोड करते हैं तो उनमें से कई ऐसी भी होती हैं जिन्हें आप अपडेट करना नहीं चाहते हैं, तो ऐसे में उस एप के लिए ऑटो अपडेट ऑफ कर दें. उसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स…
स्टेप 1
इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं, टॉप में बायीं तरफ दिख रहे आइकन को टच करें.
स्टेप 2
इसके बाद माय ऐप्स और गेम्स वाले विकल्प पर टैप करें. अब आपके सामने वो सभी एप्स की लिस्ट आ जाएगी जो आपने फोन में मौजूद हैं.
स्टेप 3
अब स्वाइप अप करके अपने पसंद के ऐप को चुनें. आप चाहें तो सर्च आइकन के ज़रिए ऐप के नाम टाइप कर उन्हें खोज भी सकते हैं.
स्टेप 4
ऐप पेज पर पहुंचने के बाद दायीं तरफ टॉप में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद ऑटो अपडेट को अनचेक कर दें.
#कामकीबात: आप भी बना सकते हैं अपनी खुद की वेबसाइट, किसी भी भाषा में जानिए कैसे...
स्टेप 5
यदि आप सभी एप्स के लिए ऑटो अपडेट करना चाहते हैं, तो गूगल स्टोर में जाकर सेटिंग में जाएं और जनरल सेक्शन के अंदर ऑटो अपडेट ऐप्स को चुनें.
स्टेप 6
अगर आप सिर्फ वाई-फाई पर अपडेट करना चाहते हैं तो तीसरे विकल्प को चुनें- Auto-update apps over Wi-Fi only.
Facebook
Twitter
Google+
RSS