कानपुर स्टेशन: उत्तरप्रदेश के कानपुर में ट्रेनों के अंदर हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, बुधवार (5 अक्टूबर) की सुबह-सुबह यह घटना घटी। खबर के मुताबिक, बदमाशों ने एक नहीं बल्कि पूरी तीन ट्रेनों में जाकर लूटपाट को अंजाम दिया। तीनों ट्रेन उस वक्त रवाना होने के लिए क्लीयरेंस का इंतजार कर रही थीं।
जिन ट्रेनों में लूटपाट हुई उनमें वैशाली एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेन्स भी शामिल हैं। लाला नाम के एक यात्री ने घटना का जिक्र करते हुए बताया, ‘मैं सो रहा था, जैसी ही उठा तो सामने चार आदमियों को देखा। चारों के हाथ में चाकू और बंदूकें थीं।’ लाला ने आगे बताया कि उन लोगों ने उसका बैग, पर्स और मोबाइल छीन लिया था। लाला की ही तरह कई और लोगों के साथ लूटपाट हुई। कुछ लोगों के चोटें भी लगी हैं।
लूट को अंजाम देकर बदमाश बिना वक्त गंवाए वहां से भाग गए थे। पुलिस ने कहा कि फिलहाल किसी भी बदमाश की पहचान नहीं हो पाई। रेलवे पुलिस के श्यामवर्त सिंह यादव ने कहा, ‘मैंने देखा कि एक यात्री के पैर में चाकू मारा गया था। उस वक्त सभी ट्रेन कानपुर स्टेशन पर खड़ी थीं।’ उत्तरप्रदेश से लगातार अपराध की ऐसी वारदातें सामने आती रहती हैं। ऐसे में विपक्षी दल यूपी सरकार और वहां के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इसका मुद्दा बनाकर घेरने की कोशिश कर सकते हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS